chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG LEOPARD TRAPPED : आदमखोर तेंदुआ पिंजरे में कैद, 6 हमलों के बाद वन विभाग को मिली बड़ी सफलता

CG LEOPARD TRAPPED : Man-eating leopard trapped in cage, forest department gets big success after 6 attacks

कांकेर/मरवाही। CG LEOPARD TRAPPED  छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के दुधावा क्षेत्र में लंबे समय से आतंक मचा रहे आदमखोर तेंदुए को आखिरकार वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पिंजरे में कैद कर लिया है। यह तेंदुआ अब तक छह ग्रामीणों और बच्चों पर हमला कर चुका था, जिसमें एक मासूम की मौत हो गई थी।

वन विभाग ने तेंदुए की निगरानी के लिए इलाके में 20 कैमरे लगाए थे और लगातार गश्त की जा रही थी। दुधावा के आछी डोंगरी क्षेत्र में यह तेंदुआ पिंजरे में कैद हुआ है। विभाग के अनुसार पकड़ा गया तेंदुआ लगभग 3 से 4 वर्ष का है। वन अफसरों का कहना है कि इलाके में अन्य तेंदुए भी हो सकते हैं, इसलिए सतर्कता अभी भी बरकरार रखी जाएगी।

लोगों में दहशत, अब राहत की सांस

CG LEOPARD TRAPPED  तेंदुए के आतंक से परेशान ग्रामीण लंबे समय से भय के साए में जी रहे थे। लोग खेतों, बाड़ी और जंगल के रास्तों से गुजरने में डरते थे। लेकिन अब तेंदुए के पकड़े जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

मरवाही में महिला पर भालू का हमला

दूसरी तरफ गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के बरवासन गांव में दो दिन पहले भालू के हमले से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना उस समय हुई जब पीड़िता पर्वतिया बाई अपने घर के बाहर बाड़ी में काम कर रही थीं। तभी अचानक भालू आ धमका और हमला कर दिया।

CG LEOPARD TRAPPED  महिला के चिल्लाने पर आस-पास के लोग दौड़े और शोर मचाया, जिससे भालू वहां से भाग निकला। ग्रामीणों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस और वन विभाग को सूचना दी। महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया और विभाग की ओर से तत्काल सहायता राशि भी प्रदान की गई।

वन विभाग अलर्ट

CG LEOPARD TRAPPED  लगातार हो रहे वन्यजीवों के हमले को देखते हुए वन विभाग ने सभी ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी है, खासकर उन गांवों में जो जंगल से सटे हुए हैं। विभाग ने निगरानी और पिंजरे लगाने जैसी कार्रवाई को आगे भी जारी रखने की बात कही है।

 

 

Share This: