CG KUKDUR ACCIDENT : सेमहारा में में एक साथ 19 लोगों का अंतिम संस्कार, पूरे गांव में मातम, हर किसी के छलके आँसू

CG KUKDUR ACCIDENT: Funeral of 19 people together in Semhara, mourning in the entire village, tears shed by everyone.
कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के ग्राम सेमहारा में जब मंगलवार को एक साथ 19 लोगों की अर्थी एक साथ उठी तो पूरे गांव में कोहराम मच गया। अंतिम संस्कार में शामिल सभी की आंखें नम हो गई। हादसे में मारे गए लोगों का अंतिम संस्कार ह्रदय विदारक रहा। एक ही चिता पर 10 लोगों का एक साथ अंतिम संस्कार हुआ, तो वही 7 लोग अलग-अलग और 2 का अन्य गाँव में अंतिम संस्कार किया गया। वहीं स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया। अंतिम संस्कार में डिप्टी CM विजय शर्मा भी शामिल हुए।
बता दें कि कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी में हुए पिकअप हादसे में राष्ट्रपति की दत्तक संतान बैगा जनजाति के 19 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बारह लोगों ने पिकअप से कूदकर जान बचाई। सभी मृतक ग्राम सेमहारा के रहने वाले थे, जो पिकअप से जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे। कई ऐसे भी लोग हैं, जो एक ही परिवार के थे। ऐसे में परिवार के लोगों का भी रो-रो कर बुरा हाल है।
प्रत्यक्षदर्क्षियों के अनुसार हादसा के वक्त पिकअप वाहन की गति तेज थी और हादसा वाहन के अनियंत्रित होने के चलते हुआ। जबकि ड्राइवर ने पुलिस को बताया है कि वाहन का ब्रेक फेल हो गया था। हादसे के वक्त वाहन नेऊर और रुकमीदादर के बीच से गुजर रहा था। घटना स्थल सुदूर वनांचल व पहाड़ी क्षेत्र में आता है। बंजारी घाटी में मोड़ के पास नई सड़क पर वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा और सीधे नीचे पुरानी सड़क पर आ गिरा।
नीचे सड़क तक आते तक वाहन करीब तीन से चार बार पलटी हुआ है। इस कारण लोगों को गंभीर चोट आई थी। समय पर उपचार नहीं मिलने के चलते घटनास्थल पर ही पंद्रह लोगों ने दम तोड़ दिया। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा पंडरिया जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल चाल जाना साथ ही मृतकों के स्वजन से भी मिले। शर्मा ने पोस्टमार्टम समेत बाकी व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने जताया शोक –
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने शोक जताते हुए कहा, कबीरधाम जिले में हुई सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
पीएम ने जताया शोक –
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे पर शोक जताते हुए कहा, कवर्धा में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने हादसे पर जताया दुख –
हादसे पर दुख जताते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम बाहपाली में तेंदूपत्ता संग्राहकों के पिकअप वाहन की सड़क दुर्घटना का समाचार पीड़ादायक है। दुर्घटना में असमय काल कलवित हुए श्रमिकों एवं बैगा आदिवासियों की आत्मा की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। शोक की इस घड़ी में हम सब की संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं।
हादसे में 19 लोगों के निधन की खबर पीड़ादायक : विजय शर्मा –
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दुख जताते हुए कहा कि कवर्धा में मजदूरों से भरा वाहन पलटने से 19 लोगों के निधन की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी शोक-संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपनों को खोया है। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों और उनके परिजनों की हरसंभव सहायता में जुटा है।
पंडरिया विधायक ने लिखा- खबर सुनकर मन व्यथित –
पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा कि वनांचल क्षेत्र अंतर्गत कुकदुर के ग्राम बाहपानी के पास हुए सड़क हादसे की खबर सुनकर मन व्यथित है। झारखण्ड प्रवास के दौरान घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस विभाग व अदिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से लगातार संपर्क में हूं। मैं ईश्वर से उन सभी की दिवंगत आत्मा की शांति व हादसे में घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करती हूं।
इन लोगों ने गंवाई हादसे में जान –
मीराबाई, टीकू बाई, सिरदारी, जनियाबाई, मुंगिया बाई, झंगलो बाई, सियाबाई, पटोरीन बाई, धनैया बाई, शांति बाई, प्यारी बाई, बिस्मत बाई, लीलाबाई, परसदिया बाई, भारती, किरण, सोनम (नाबालिग), सूक्ति बाई , गुलाब सिंह। ये हुए घायल मुन्नी बाई, धानबाई, ममता