CG JUDGE PROMOTION: Transfer of 5 session judges and 40 civil judges, promotion of many
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बड़ी संख्या में सिविल जजों के तबादला आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के तहत कई जजों का तबादला किया गया है। तबादले के अलावा प्रमोशन भी किया गया है। रायगढ़ में डिस्ट्रिक्ट एंड एडिशनल सेशन जज के रूप में पदस्थ संतोष कुमार आदित्य को बिलासपुर में स्थित जुडिशल ऑफिसर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में डायरेक्टर बनाया गया हैं। जुडिशल ऑफिसर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर सिराजुद्दीन कुरैशी को बिलासपुर का प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है।
जारी तबादला आदेश में कुल 5 सेशन जजों के तबादला आदेश जारी किए गए है। इसके अलावा 40 सिविल जज का भी ट्रांसफर आर्डर निकाला गया है। 42 सीनियर सिविल जज जो सीजेएम रैंक के थे उन्हें प्रमोशन देकर डिस्ट्रिक्ट एंड एडिशनल सेशन जज बनाया गया है। प्रमोशन के साथ उनके तबादला आदेश भी जारी किए गए हैं। बिलासपुर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीता यादव का तबादला आदेश फिलहाल नहीं आया है। कुछ दिनों में उनका तबादला आदेश आने की संभावना है।
order-no-1631-1254050 (1) order-no-1633-1254051 (1) order-no-1627-1254049 (1) order-no-1624-1254048 (1) order-no-1622-1254047 (1) order-no-1620-1254046 (1)