CG GROUP SAFE : कश्मीर आतंकी हमले के बाद छत्तीसगढ़ के फंसे सभी 65 लोग सुरक्षित, अब लौट रहे अपने घर, देखें VIDEO

CG GROUP SAFE: All 65 people from Chhattisgarh stranded after the Kashmir terror attack are safe, now returning to their homes, watch VIDEO
रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद छत्तीसगढ़ के 65 पर्यटक कुछ समय के लिए श्रीनगर में फंस गए थे। प्रशासन ने सभी को श्रीनगर के एक होटल में सुरक्षित ठहराया था। अब खबर है कि सभी लोग बस के माध्यम से अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो चुके हैं।
लिंक में क्लिक कर के देखें वीडियो
2268e6d3-be8d-4b52-8037-b1d4fbb89ef0
5610cbae-3de6-4609-8c0b-b38fa074e27c 5d2eef1a-031c-4c6b-b253-bed3c2eb748f b0e1e7ea-5287-4661-b346-bfcf07ec2733
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार रामअवतार श्रीनगर में मौजूद थे। उन्होंने एक वीडियो जारी कर बताया कि “श्रीनगर में अब स्थिति सामान्य हो गई है। पर्यटक धीरे-धीरे सड़क मार्ग से वापस लौट रहे हैं। मैं भी बीते चार दिनों से श्रीनगर और आसपास के क्षेत्रों में था और अब अपने परिवार के साथ छत्तीसगढ़ लौट रहा हूं।”
गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद स्थानीय प्रशासन और सेना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित की। श्रीनगर से लौटने वाले लोगों के लिए रामबन का मार्ग भी भूस्खलन के कारण कुछ समय के लिए बंद था, लेकिन अब उसे खोल दिया गया है, जिससे यात्रा फिर से सुचारू हो गई है।