CG GANJA SMUGGLERS ARRESTED : 105 किलो गांजा, 2 लग्जरी कारें, 3 तस्कर गिरफ्तार

CG GANJA SMUGGLERS ARRESTED : 105 kg ganja, 2 luxury cars, 3 smugglers arrested
रायगढ़, 11 जून। CG GANJA SMUGGLERS ARRESTED रायगढ़ पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी नेटवर्क पर एक कड़ी चोट करते हुए ओडिशा से यूपी ले जाए जा रहे 105 किलो गांजा के साथ तीन तस्करों को धर दबोचा है। आरोपियों से लग्जरी कारें, मोबाइल और भारी मात्रा में नशे का सामान बरामद किया गया है, जिसकी कुल कीमत करीब 44.85 लाख रुपये आंकी गई है। यह कार्रवाई जूटमिल थाना पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना पर की गई।
दो गाड़ियों में छिपाकर ला रहे थे गांजा
CG GANJA SMUGGLERS ARRESTED थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर को सूचना मिली कि ओडिशा के कनकतुरा से कुछ लोग दो अलग-अलग कारों में भारी मात्रा में गांजा लेकर बड़माल रेलवे लाइन के रास्ते रायगढ़ आ रहे हैं। सूचना के आधार पर सीमा मार्ग पर बैरिकेडिंग कर दो संदिग्ध कारों को रोका गया।
स्विफ्ट डिजायर (OR 17 G 4546)
ग्रैंड विटारा (CG 13 BB 9200)
तलाशी में 103 पैकेट गांजा बरामद हुआ, जिसका वजन 105 किलो पाया गया।
पूछताछ में हुआ खुलासा
गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं :
रविशंकर गौतम, जरथाई थाना, चिरगांव, झांसी (उ.प्र.)
विरेंद्र सिंह उर्फ वीर सिंह, कोर्रा थाना, सरिया, सारंगढ़-बिलाईगढ़
दीपक जोहरी, वार्ड क्रमांक 04, किरोड़ीमलनगर, थाना कोतरारोड, रायगढ़
CG GANJA SMUGGLERS ARRESTED तीनों ने पूछताछ में बताया कि गांजा ओडिशा से खरीदा गया और यूपी में सप्लाई करने की योजना थी। दो अन्य साथी कनकतुरा के पास कार से उतर गए थे, जिनकी तलाश जारी है।
NDPS और संगठित अपराध की धाराएं
तीनों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20(बी) के तहत केस दर्ज किया गया है।
विरेंद्र सिंह के खिलाफ पहले से एनडीपीएस के दो मामले
दीपक जोहरी पर मारपीट के तीन केस, और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
इनके आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए मामला अब संगठित अपराध (धारा 111 BNS) के तहत बढ़ाया गया है।
एसपी दिव्यांग पटेल ने दी जानकारी
CG GANJA SMUGGLERS ARRESTED पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि यह रायगढ़ पुलिस की हालिया बड़ी कार्रवाई है। गिरफ्तार तस्करों को जेल भेजा जा रहा है और नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
जब्त संपत्ति का विवरण
गांजा – 105 किलो (कीमत ₹21 लाख)
2 कार – ग्रैंड विटारा, स्विफ्ट डिजायर (कीमत ₹23 लाख)
4 मोबाइल फोन (कीमत ₹85 हजार)
कुल बरामदगी – ₹44.85 लाख