Trending Nowशहर एवं राज्य

CG FOREST UNION ELECTION : छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के जिला शाखा अध्यक्षों के चुनाव की अधिसूचना जारी, तीन चरणों में होगा मतदान

CG FOREST UNION ELECTION : Notification issued for the election of district branch presidents of Chhattisgarh Forest Employees Union, voting will be held in three phases

रायपुर, 23 मई 2025। CG FOREST UNION ELECTION  छ.ग. वन कर्मचारी संघ (पंजीयन क्रमांक 206) द्वारा प्रदेशभर के जिला शाखा अध्यक्षों के निर्वाचन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह अधिसूचना संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजीत दुबे के द्वारा जारी की गई है। निर्वाचन प्रक्रिया को तीन चरणों में संपन्न कराया जाएगा।

13 मई को मतदाता सूची का प्रथम प्रकाशन

CG FOREST UNION ELECTION  जारी अधिसूचना के अनुसार, मतदाता सूची का प्रथम प्रकाशन दिनांक 13.05.2025 को किया गया था। प्रदेश के सभी जिलों में आमसभा के माध्यम से अध्यक्षों का चयन किया जाएगा। यदि किसी जिले में एक से अधिक प्रत्याशी होंगे, तो मतदान की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

पहला चरण: 01 जून को नामांकन, 08 जून को मतदान

पहले चरण में निम्न जिलों में 01.06.2025 को आमसभा आयोजित की जाएगी

कांकेर, बलरामपुर, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, मुंगेली, बस्तर, बीजापुर, बलौदाबाजार, महासंमुद, गरियाबंद, सुकमा, जशपुर।

यदि इन जिलों में एक से अधिक उम्मीदवार होंगे तो 08.06.2025 को मतदान होगा।

दूसरा चरण: 15 जून को नामांकन, 22 जून को मतदान

दूसरे चरण में आमसभा 15.06.2025 को निम्न जिलों में होगी :

दन्तेवाड़ा, कोण्डागांव, नारायणपुर, दुर्ग, मोहला-मानपुर-चौकी, राजनांदगांव, रायपुर, गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही, सरगुजा, सूरजपुर, कवर्धा।

मतदान की संभावित तिथि 22.06.2025 तय की गई है।

तीसरा चरण: 29 जून को नामांकन, 06 जुलाई को मतदान

CG FOREST UNION ELECTION  तीसरे चरण की आमसभा 29.06.2025 को इन जिलों में आयोजित होगी :

रायगढ़, सारंगगढ़-बिलाईगढ़, खैरागढ़, कोरबा, बिलासपुर, बालोद, जांजगीर-चांपा, धमतरी।

यदि एक से अधिक प्रत्याशी होंगे तो 06.07.2025 को मतदान कराया जाएगा।

निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति और दिशा-निर्देश जारी

CG FOREST UNION ELECTION  प्रदेश अध्यक्ष अजीत दुबे ने बताया कि प्रत्येक जिले में निर्वाचन अधिकारी और सहायक निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है। साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

CG FOREST UNION ELECTION  उन्होंने यह भी कहा कि, “यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराई जाएगी ताकि संगठन को मजबूत नेतृत्व मिल सके।”

 

 

Share This: