CG Flood Alert: छत्तीसगढ़ में बाढ़ का खतरा, मौसम विभाग ने 6 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट…

CG Flood Alert : रायपुर. छत्तीसगढ़ के उत्तर जिलों में भारी बारिश और बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने बलरामपुर, कोरिया, जशपुर, कोरबा, सूरजपुर और सरगुजा जिलों में फ्लड अलर्ट जारी किया है. राज्य में मानसून सीजन के दौरान यह दूसरी बार है जब मौसम विभाग ने बाढ़ को लेकर चेतावनी दी है. निचले और तटीय क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
3 दिनों तक भारी वर्षा की संभावना
दक्षिण-पूर्वी गंगीय पश्चिम बंगाल और उससे सटे बांग्लादेश पर बने अवदाब के असर से छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्सों में अगले तीन दिनों तक एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है. इसके बाद वर्षा में कमी आने की उम्मीद है.
बीते 24 घटों में ऐसा रहा प्रदेश का मौसम
पिछले 24 घंटों में सरगुजा संभाग के कई जिलों में मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई. वहीं प्रदेश में सबसे अधिक तापमान दुर्ग में 33.6°C दर्ज किया गया. जबकि सबसे कम तापमान राजनांदगांव में 22.0°C रहा.