chhattisagrhTrending Nowदेश दुनिया

CG FIRE NEWS: हसदेव थर्मल पॉवर प्लांट में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड टीम मौके पर

CG FIRE NEWS: कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के हसदेव ताप विद्युत संयंत्र (HTPS) के स्विच यार्ड में शुक्रवार को दोपहर लगभग दो बजे आग लग गई। आग ने प्लांट के ITS ट्रांसफार्मर को चपेट में ले लिया। जानकार सूत्रों ने बताया कि प्लांट में बनने वाली बिजली को यह ट्रांसफार्मर ग्रिड में भेजने के लिए उपयुक्त करेंट में बदलता है। ऐसे में प्लांट की 210 मेगावाट वाली यूनिट 3, 4 से उत्पादन बंद करना पड़ा है। आग तेजी से फैली है। बताया जा रहा है कि इसकी चपेट में 2 से 3 अन्य ट्रांसफार्मर भी आ गए हैं। आग इतनी भीषण है कि पिछले तीन घंटे से फायर ब्रिगेड का दस्ता इसे काबू करने की कोशिश कर रहा है।

किंतु पूरी तरह से आग अब भी कंट्रोल नहीं हुई है। आस पास से गुजर रहे लोग आग की लपटों को देख रुक गए। वहीं धुंए का काला गुबार कई किलोमीटर दूर से दिख रहा है। इस पावर प्लांट में 210 मेगावाट की चार और 500 मेगावाट की एक यूनिट है। अभी जब गर्मी में बिजली की मांग बढ़ गई है, तब इस हादसे से 210 मेगावाट की 2 यूनिट में उत्पादन बंद करना पड़ा है। फिलहाल प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि इस घटना में करोड़ों का नुकसान हुआ है। ट्रांसफार्मर के अलावा बड़ी क्षति विद्युत उत्पादन बंद करने से होगी। प्लांट के रखरखाव में लापरवाही इस हादसे का एक बड़ा कारण माना जा रहा है।

 

Share This: