Trending Nowशहर एवं राज्य

CG EMPLOYEES PROTEST : 22 अगस्त को कर्मचारियों का राज्यव्यापी कलमबंद आंदोलन

CG EMPLOYEES PROTEST : Statewide pen down strike by employees on August 22

रायपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर 22 अगस्त को राज्यभर में सामूहिक अवकाश और उग्र आंदोलन का ऐलान किया है। फेडरेशन के अनुसार, इस दिन सभी जिलों में आक्रोश रैली और विरोध प्रदर्शन होंगे। आंदोलन को प्रदेश के विभिन्न कर्मचारी संगठनों, संविदा और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का व्यापक समर्थन मिल रहा है।

फेडरेशन का आरोप है कि “मोदी की गारंटी” के तहत कर्मचारियों और पेंशनरों के हित में किए गए वादों पर राज्य सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। यदि 22 अगस्त तक मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन अनिश्चितकालीन हड़ताल में बदला जा सकता है।

फेडरेशन की प्रमुख मांगों में केंद्र के समान महंगाई भत्ता और राहत, DA एरियर्स GPF में जमा करना, चार स्तरीय समयमान वेतनमान, लंबित पिंगुआ कमेटी रिपोर्ट जारी करना, सेवा लाभ की गणना नियुक्ति तिथि से करना, अनुकंपा नियुक्ति नियमों में ढील, कैशलेस सुविधा, अवकाश नगदीकरण 300 दिन, संविदा-कामचोर कर्मचारियों का नियमितीकरण और सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष करना शामिल है।

जिला पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के अनुसार, आंदोलन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। नगरीय निकाय, विश्वविद्यालय, शिक्षक, स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग सहित विभिन्न संगठनों ने सामूहिक अवकाश की लिखित सहमति दी है।

फेडरेशन ने चेतावनी दी है “अब नहीं तो कभी नहीं” और कहा कि आंदोलन शांतिपूर्ण लेकिन निर्णायक होगा।

 

 

 

 

Share This: