CG ELECTION : छत्तीसगढ़ में आज से बसों की किल्लत, चुनाव कार्य के लिए वाहनों का अधिग्रहण शुरू!
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2025/02/orig__1698444556-1.jpg)
CG ELECTION: Shortage of buses in Chhattisgarh from today, acquisition of vehicles for election work begins!
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज से बसों की कमी महसूस की जा सकती है, क्योंकि नगरीय निकाय चुनाव के लिए वाहनों का अधिग्रहण शुरू हो गया है। स्कूल बसों से लेकर यात्री बसों तक को चुनावी कार्यों में लगाया जाएगा, जिससे यात्रियों को आवागमन में परेशानी हो सकती है।
500 से 600 वाहनों की होगी जरूरत –
– रायपुर में नगरीय निकाय चुनाव के लिए 1290 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
– मतदान केंद्रों तक चुनाव सामग्री और मतदान दल पहुंचाने के लिए बड़े पैमाने पर वाहनों की आवश्यकता होगी।
– 500 से 600 बसों को अधिग्रहित किया जाएगा, जिसमें यात्री बसों के साथ स्कूल बसें भी शामिल होंगी।
पंचायत चुनाव के लिए भी रहेगा असर –
नगरीय निकाय चुनाव के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव भी होगा, जिसके लिए फिर से वाहनों की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में अगले कुछ दिनों तक बस सेवाओं पर असर बना रहेगा।