CG ELECTION : छत्तीसगढ़ में देर से होगा नगरीय निकाय चुनाव, क्या जनवरी में प्रशासकों को मिलेगी कमान ?
CG ELECTION: Municipal elections will be held late in Chhattisgarh, will administrators get command in January?
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों के चुनाव में देरी हो रही है, जिसके कारण जनवरी में प्रशासकों को कमान सौंपी जा सकती है। 2019 में नगरीय निकाय चुनाव नवंबर में घोषित हुए थे और दिसंबर में परिणाम घोषित हुए थे, लेकिन इस बार जाति सर्वे, आरक्षण और परिसीमन में देरी के कारण चुनाव कार्यक्रम घोषित नहीं हो पाया है।
इसके अलावा राज्य सरकार पंचायत और निकाय चुनाव एक साथ करना चाहती है, और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के नए नियमों के कारण भी देरी हो रही है। राज्य सरकार ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने के नियमों में संशोधन किया है, जिसके तहत 1 अक्टूबर 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं को भी वोट देने का अधिकार मिलेगा।
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 11 दिसंबर को होगा, और अगर चुनाव कार्यक्रम घोषित होता है तो कम से कम 25 दिन बाद मतदान होगा, जिससे वोटिंग फरवरी में होगी। चुनाव परिणाम आने और नई परिषद के गठन में आधा फरवरी निकल जाएगा, और इस बीच जनवरी के पहले सप्ताह में मौजूदा परिषदों का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा।