CG ELECTION BREAKING : कांग्रेस ने प्रत्याशियों की लिस्ट निकालने फाइनल की तारीख, राहुल गांधी आएंगे इस दिन .. राजीव भवन से आया बड़ा अपडेट

CG ELECTION BREAKING: Congress has released the list of candidates for the final date, Rahul Gandhi will come on this day .. Big update from Rajiv Bhawan
रायपुर। छत्तीसगढ़ में शनिवार को होने वाले कांग्रेस की दो बड़ी बैठक पूरी हो चुकी है। AICC महासचिव केसी वेणुगोपाल राजीव भवन में कांग्रेस की दो बड़ी बैठकें ली। पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक व लोकसभा के पर्यवेक्षकों से चुनावी तैयारी की रिपोर्ट पर बैठक आयोजित की गई थी। वहीं कांग्रेस की बैठक में राहुल गांधी का दौरा भी तय हो गया है। 2 सितंबर को राहुल गांधी रायपुर दौरे पर आएंगे। सितंबर के पहले हफ्ते में कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी। 4 सितंबर तक पैनल सूची सेंट्रस इलेक्शन कमेटी (CEC) को भेजा जाएगा। इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल सहिच प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, उप मुख्यमंत्री टी. एस. सिंहदेव के अलावा पीसीसी चीफ दीपक बैज, मंत्री मोहन मरकाम, विधायक विकास उपाध्याय, सप्तगिरि उल्का, चंदन यादव, रविंद्र चौबे राजीव भवन में मौजूद रहे।
कांग्रेस महासचिव श्री @kcvenugopalmp जी, छत्तीसगढ़ स्क्रीनिंग कमेटी चेयरपर्सन श्री @ajaymaken जी, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी @kumari_selja जी, मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री @DeepakBaijINC जी की मौजूदगी में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, राजीव भवन में… pic.twitter.com/GVEzXISQed
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) August 19, 2023
इससे पहले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस ने एक साथ सभी चुनावी कमेटियों की घोषणा की। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को चार कमेटियों की घोषणा की। इससे पहले प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा की अध्यक्षता वाली पालिटिकल अफेयर कमेटी की घोषणा गुरुवार देर रात की हुई थी। इससे पहले प्रदेश चुनाव समिति का अध्यक्ष दीपक बैज और स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष अजय माकन को बनाया गया था। कांग्रेस सात चुनावी कमेटियों की घोषणा के साथ ही सत्ता को साधने के मोर्चे पर उतर गई है। कांग्रेस की चुनावी समितियों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जगह मिली है। जातिगत और क्षेत्रीय समीकरण को देखते हुए अलग-अलग कमेटियों के अध्यक्ष और सदस्य बनाए गए हैं। भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची आने के अगले दिन कांग्रेस ने सभी चुनावी कमेटियों की घोषणा करके चुनाव अभियान का आगाज कर दिया है।