CG ELECTION 2023 : भाजपा से नाराज नेता निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव, भरा नामांकन .. जिला पंचायत सदस्य ने की बगावत

CG ELECTION 2023: Leaders angry with BJP will contest elections as independents, filed nominations.. District Panchayat member rebelled
राजनांदगांव। भाजपा में प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद बगावत शुरू हो गई है. डोंगरगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा ने विनोद खांडेकर को प्रत्याशी बनाया है, जिससे नाराज होकर भाजपा से ही दावेदारी कर रहे जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर ने आज निर्दलीय नामांकन फॉर्म भरा.
बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ राजेश श्यामकर ने भाजपा से बागी होकर डीजे के साथ नामांकन फार्म भरने रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. इस दौरान राजेश श्यामकर ने भाजपा नेताओं पर उपेक्षा करने का आरोप लगाया है.