Trending Nowशहर एवं राज्य

CG ED RAID UPDATE : मेडिकल उपकरण खरीद घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, 40 करोड़ की संपत्ति जब्त

CG ED RAID UPDATE: ED takes major action in medical equipment purchase scam, seizes property worth Rs 40 crore

रायपुर, 5 अगस्त 2025। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मेडिकल उपकरण और री-एजेंट खरीद घोटाले में कार्रवाई तेज करते हुए 30 और 31 जुलाई को छत्तीसगढ़ में कई ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान ईडी को 40 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का पता चला और उसे जब्त/फ्रीज कर दिया गया।

ईडी ने अपने बयान में बताया कि पीएमएलए, 2002 के तहत शशांक चोपड़ा, उनके परिवार, व्यावसायिक संस्थाओं, छत्तीसगढ़ के सरकारी अधिकारियों और अन्य सहयोगियों के आवासीय व कार्यालय परिसरों में तलाशी ली गई। यह कार्रवाई रायपुर समेत प्रदेश के करीब 20 स्थानों पर की गई।

छापेमारी में बैंक खातों में जमा राशि, सावधि जमा (FD), डीमैट खातों में शेयर, वाहन और आपत्तिजनक दस्तावेज़/डिजिटल उपकरण बरामद हुए। ईडी की जांच इस मामले में जारी है।

Share This: