CG DEVELOPMENT : छत्तीसगढ़ में रक्षा उद्योग और सेना भर्ती केंद्र के लिए नए कदम …

CG DEVELOPMENT : New steps for defense industry and army recruitment center in Chhattisgarh…
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली दौरे पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में रक्षा क्षेत्र के विकास, सेना भर्ती केंद्र की स्थापना और रक्षा उद्योग विस्तार सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने चकरभाटा में भारतीय सेना को सौंपी गई लगभग 1171 एकड़ जमीन का उपयोग रक्षा उत्पादन इकाइयों, अनुसंधान केंद्रों और उपकरण निर्माण पार्क के लिए करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि इससे न केवल क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण के अवसर भी मिलेंगे।
सीएम साय ने यह भी कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में सेना या वायुसेना का कोई स्थायी कैंप नहीं है, इसलिए बिलासपुर या बस्तर क्षेत्र में रक्षा प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने की आवश्यकता है। उन्होंने बस्तर में सेना भर्ती रैली आयोजित करने का अनुरोध भी किया, जिससे स्थानीय युवाओं को अपने राज्य में ही सेवा का अवसर मिल सके।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि नए नौसैनिक पोतों या जहाजों के नाम छत्तीसगढ़ की नदियों और क्षेत्रों के नाम पर रखे जाएँ, जैसे INS इंद्रावती, INS महानदी और INS बस्तर, जिससे राज्य की सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस प्रस्ताव का स्वागत किया और इसे गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया।
सीएम साय ने साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार की नई औद्योगिक नीति के बारे में भी जानकारी दी, जिसमें रक्षा और इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण, अनुसंधान, उच्च तकनीकी प्रशिक्षण और निजी निवेश को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है।
यह बैठक राज्य में रक्षा क्षेत्र के विकास और युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।