chhattisagrhTrending Now

CG CRIME: करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले शातिर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

CG CRIME: रायपुर. राजधानी में करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी सागर तिवारी केमप्लास्ट प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का अकाउंटेंट है. शातिर आरोपी ने कंपनी से 1 करोड़ 20 लाख रुपया गबन है. आरोपी के विरूद्ध बीएनएस की धारा 316(4) के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई की है. पूरा मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है.

थाना विधानसभा में प्रार्थी अनुराग अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि उसकी कंपनी केमप्लास्ट प्रोडक्ट्स प्रायवेट लिमिटेड का कार्यालय कचना में स्थित है, जहां आरोपी सागर तिवारी अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत था. उसे कंपनी के वित्तीय लेन-देन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इसी का फायदा उठाकर उसने एक जुलाई 2024 से अब तक कंपनी के खाते से आनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर कर कुल एक करोड़ 20 लाख रुपये का गबन किया है.

घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने विधानसभा थाना पुलिस को आरोपी की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश व थाना प्रभारी विधानसभा के नेतृत्व में थाना विधानसभा पुलिस की टीम ने घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ कर आरोपी की तलाश शुरू की. टीम के सदस्यों ने आरोपी की पतासाजी करते हुए आरोपी सागर तिवारी को पकड़कर पूछताछ की, जिस पर उसने अपराध कबूल किया. आरोपी सागर तिवारी पिता भागीरथी तिवारी उम्र 30 साल निवासी अशोक नगर सरकण्डा, जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

 

Share This: