CG CRIME NEWS : 2 सगी बहनों पर चाकू से हमला, एक लड़की की मौत, दूसरी की हालत गंभीर

CG CRIME NEWS: Knife attack on 2 real sisters, one girl died, the condition of the other critical
भिलाई। आज दुर्ग जिले के सुपेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत शीतला तालाब लक्ष्मी नगर सुपेला में जोत जवारा विसर्जन देखने तालाब पहुंचीं दो बहनों पर जेल से छूटे चोरी के आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया। दिनदहाड़े हुए इस जानलेवा हमले में एक बहन की मौत हो गई, जबकि दूसरी को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी को 1 घंटे के भीतर ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सुपेला पुलिस सूत्रों के मुताबिक छुईखदान निवासी सुमन आज अपनी बहन के साथ जोत जवारा विसर्जन देखने शीतला मंदिर तालाब गई हुई थी। इस दौरान महेश यादव के द्वारा दोनों ही बहनों पर चाकू से हमला कर दिया गया।
हमले में सुमन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल अवस्था में सुमन की बहन को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
घटना की पुष्टि करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल राखेचा ने बताया कि आरोपी महेश यादव चोरी के आरोप में जेल में बंद था तथा कुछ दिन पूर्व ही छूट कर आया है।
श्री राखेचा ने बताया कि आरोपी महेश यादव निवासी इंदिरा नगर सुपेला को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में प्रयुक्त हथियार चाकू भी बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है।