chhattisagrhTrending Now

CG CRIME NEWS: कार में मिली थैलियां भर के पैसे, मध्य प्रदेश से रायपुर की और जा रहे लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

CG CRIME NEWS: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पुलिस ने एक कार से 2 करोड़ 27 लाख रुपए से अधिक नकदी बरामद की है। इसके साथ ही कार में सवार 3 युवकों को चिल्फी के पास गिरफ्तार किया गया है। ये लोग मध्य प्रदेश के मंडला जिले से रायपुर की ओर जा रहे थे। यह घटना चिल्फी थाना क्षेत्र में हुई है।

जानकारी के अनुसार, चिल्फी थाना क्षेत्र के आबकारी चेकपोस्ट पर संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान शुक्रवार सुबह लगभग 9:30 बजे मंडला की ओर से एक कार (एमपी-51 सीए-9891) आती हुई देखी गई। जिसे रोकने पर उन्होंने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने पकड़ कर जब जांच की तो इतनी बड़ी राशि पकड़ में आई।

500-500 के नोटों से भरी कई थैलियां मिलीं

CG CRIME NEWS:एक कार में तीन युवक बैठे थे। पुलिस ने गाड़ी को रोका और जांच की, तो उसमें 500-500 के नोटों के बंडल से भरी कई थैलियां पाई गईं। नोटों की संख्या इतनी अधिक थी कि गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी। जब रकम गिनी गई, तो यह 2 करोड़ 27 लाख 50 हजार रुपए निकली। पूछताछ में युवकों ने कहा कि वे रायपुर में प्रॉपर्टी खरीदने जा रहे थे, लेकिन कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा (Chhattisgarh News) सके।

आयकर विभाग को सौंपा मामला

CG CRIME NEWS:एएसपी पुष्पेन्द्र बघेल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चिल्फी पुलिस ने यह कार्रवाई की है। इस मामले में गगन जैन (33), अमन जैन (30) और नवीन ठाकुर (25) निवासी मंडला को पकड़कर पूछताछ की जा रही है। साथ ही मामले को आयकर विभाग के हवाले कर दिया गया (Chhattisgarh News) है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: