chhattisagrhTrending Now

CG CRIME: भिलाई में मिली अधजली लाश, फैली सनसनी

CG CRIME: भिलाई: पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के उम्दा और पथर्रा रोड के बीच आज सुबह एक व्यक्ति का अधजला शव मिला। सुबह हथखोज की ओर जाने वाले लोगो ने जब पुलिस को इसकी खबर दी। सूचना मिलते ही पुरानी भिलाई थाना की टीम यहां पहुंची। शव की स्थिति को देखकर पुलिस ने तत्काल फॉरेंसिक की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया।

CG CRIME: सीएसपी छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि, प्रथम दृष्टया इस अज्ञात व्यक्ति की हत्या के बाद इसे जलाया गया है। उन्होंने बताया कि फोरेंसिक की टीम को जांच के दौरान बॉडी पर कुछ चोट के निशान भी मिले हैं। फिलहाल पुरानी भिलाई थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच में जुट गई है । फिलहाल मृतक की अब तक पहचान नही हो सकी है। पुलिस ने जाँच के बाद शव को सुपेला मरचुरी भेज दिया है।

Share This: