chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG CRIME : पुलिस सुन लेती फ़रियाद तो बच सकती थी पिता-पुत्र की जान … जानिए मामला

CG CRIME: Had the police listened to their plea, the father and son could have saved their lives… Know the full story

सूरजपुर। जिले के तीवरागुड़ी गांव में मूंगफली खाने को लेकर हुए विवाद में पिता-पुत्र की बोलेरो से कुचलकर हत्या किए जाने के मामले में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसएसपी प्रशांत ठाकुर ने रामानुजनगर थाना प्रभारी राजेंद्र साहू को रक्षित केंद्र (लाइन) अटैच किया और आलरिक लकड़ा को उनकी जिम्मेदारी सौंपी।

घटना बीती रात हुई, जब त्रिवेणी रवि के खेत में बैठे उनके 16 वर्षीय बेटे करण रवि को रिश्तेदारों ने मूंगफली खाने पर मारपीट करते हुए कुचल दिया। बचाव के लिए आए पिता और बड़े भाई भी आरोपीओं की बोलेरो की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौत हो गई। एक और परिवार का सदस्य गंभीर रूप से घायल है।

पीड़ित पक्ष ने पहले से ही पुलिस से सुरक्षा मांगी थी, लेकिन थाना प्रभारी ने इसे नजरअंदाज किया। आरोपी ओमप्रकाश सोनवानी और उनके साथी कथित रूप से थाने के पास और गांव में धमकियां देते हुए मृतकों को कुचलकर मार गए।

इस मामले में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जिम्मेदार थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया और नए अधिकारी को थाने का प्रभार सौंपा।

 

Share This: