CG CRIME BREAKING : छात्रा की मौत का मामला हुआ विवादित, आत्महत्या और प्रताड़ना का खुलासा करने वाला वीडियो वायरल
CG CRIME BREAKING: Student’s death case becomes controversial, video revealing suicide and torture goes viral
कांकेर। स्कूली छात्रा की मौत मामले में अब नया मोड़ आ गया है। पहले जो मामला हादसा का प्रतीत हो रहा था, वो अब प्रताड़ना और खुदकुशी का मालूम पड़ रहा है। दरअसल 9 दिसंबर को प्रयास विद्यालय के छत से एक छात्रा गिर गयी थी। इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गयी थी। अब मामले में आत्महत्या किए जाने का खुलासा करने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में एक महिला मोबाइल में कांकेर SDM से छात्रा के मौत की जानकारी ली जा रही है, जिस वीडियो में कांकेर एसडीएम की आवाज सुनाई दे रही है। SDM ने छात्रा द्वारा आत्महत्या करने और एक लेटर लिखने की बात कही जा रही है। लेटर में मृत छात्रा ने प्रताड़ित करने की बात कही है। जानकारी के मुताबिक लेटर में विद्यालय की 3 छात्राओं के नाम लेटर में छात्रा द्वारा लिखे जाने की जानकारी निकल कर सामने आ रही है।
हालांकि इस मामले में कांकेर कलेक्टर ने जॉच समिति गठित की है, और जॉच समिति रिपोर्ट तैयार कर रही है, उससे पहले यह वीडीयो वायरल हो रहा है। छात्रा के परिजनों ने भी इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग कांकेर पुलिस अधीक्षक से की है। 9 दिसंबर सुबह छत से छात्रा के गिरने से मौत हुई थी। इधर इस मामले में एसडीएम ने कहा है कि मामला पुलिस की जांच का प्रतीत हुआ था। जिसके बाद कलेक्टर को प्रतिवेदन बनाकर दे दिया गया। अब इस मामले में पुलिस से जांच करायी जा रही है।