chhattisagrhTrending Now

CG Crime Breaking : पुलिस की बड़ी लापरवाही, थाने से फरार हुआ नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी

CG Crime Breaking : बिलासपुर. बिलासपुर के कोनी थाने में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म जैसे गंभीर मामले में गिरफ्तार आरोपी स्वरित सिंह थाने से फरार हो गया है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन वह अब तक फरार है. इस घटना ने कोनी पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

सरकंडा क्षेत्र के मोपका गार्डन सिटी निवासी स्वरित सिंह को गुरुवार को कोनी पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया था. शुक्रवार सुबह लगभग 4 बजे स्वरित सिंह ने हथकड़ी खिसकाकर पुलिसकर्मियों को चकमा दे दिया और थाने से भाग निकला. इस घटना के बाद थाने में हड़कंप मच गया. सबसे बड़ा सवाल यह है कि हथकड़ी में बंद आरोपी थाने से कैसे फरार हो गया और उस समय पुलिसकर्मी क्या कर रहे थे? आरोपी के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने शहर के सभी थानों को सतर्क कर दिया. कोनी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक बालेश्वर तिवारी की शिकायत पर स्वरित सिंह के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया है. पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हैं, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है.

Share This: