
CG CRIME : बिलासपुर। जिले के कोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 64 से शनिवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। ग्रामीणों ने खेत में एक युवक को पेड़ से लटका हुआ देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। मृतक की पहचान महामाया नगर टिकरीपारा निवासी युवक के रूप में की गई है। पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, युवक द्वारा इतना बड़ा कदम उठाए जाने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।
घटनास्थल की जांच के दौरान पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। ऐसे में पुलिस अब मृतक के परिवारजनों से पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवक ने किन परिस्थितियों में अपनी जान दी। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान सामने आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा। इस अचानक हुई घटना ने क्षेत्र के लोगों को स्तब्ध कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि युवक आमतौर पर शांत स्वभाव का था और कभी किसी विवाद में शामिल नहीं देखा गया। फिलहाल, पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।