Trending Nowशहर एवं राज्य

CG CORONA UPDATE : फिर डरा रहा कोरोना, वर्तमान में 51 केस सक्रिय, सावधान !

CG CORONA UPDATE: Corona is scaring again, currently 51 cases are active, be careful!

रायपुर। प्रदेश के कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं। वहीं वर्तमान में 51 केस सक्रिय हैं। इसमें रायपुर में 24, दुर्ग में 11 व कांकेर में तीन मामले हैं। कोरोना के बढ़ रहे मामलों को लेकर डाक्टर भीमराव आंबेडकर अस्पताल रायपुर में छाती रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डाक्टर आर पंडा ने कहा कि कोरोना को लेकर जागरूक रहने की आवश्यकता है। सर्दी, खांसी या इससे जुड़े लक्षण होने पर तत्काल चिकित्सकीय परामर्श से उपचार लें जांच कराएं। सर्वाजनिक जगहों पर मास्क पहनें।

आज 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ की पहचान –

बता दें कि आज 29 मार्च 2023 की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.93 प्रतिशत है। बुधवार को प्रदेश भर में हुए 1294 सैंपलों की जांच में12 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। प्रदेश में पांच जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।

प्रदेश के 21 जिलों में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं –

प्रदेश में बुधनवार 29 मार्च को 05 जिला रायपुर से 07, बिलासपुर से 02, दुर्ग, महासमुंद एवं कोरबा से 01-01, कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोइ नया मामला नहीं आया है। प्रदेश में 21 जिलों राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, धमतरी, बलौदाबाजार, गरियाबंद, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, गाैरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, कोरिया, सुरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, बस्तर, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर एवं बीजापुर में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं है।

कोरोना वायरस के लक्षण व बचाव –

यदि आप में कोरोना वायरस के लक्षण दिखें तो 14 दिनों तक लोगों के सम्पर्क में नहीं आयें तथा भीड-भाड़ वाली जगह से दूर रहें तथा लोगों से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाकर रखें। संक्रमित व्यक्ति अपने मुंह, नाक एवं आंख को छूने के बाद, जब तक हाथों को साफ नहीं करते है तब तक किसी सामान को नही छूऐं ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: