CG CONGRESS PC : धान खरीदी में हजार करोड़ का भ्रष्टाचार, कांग्रेस ने की खाद्य मंत्री को हटाने की मांग

CG CONGRESS PC: Corruption worth thousand crores in paddy procurement, Congress demands removal of Food Minister
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने प्रदेश सरकार पर समर्थन मूल्य में धान खरीदी में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान का रखरखाव सही ढंग से नहीं होने पर एक हजार करोड़ से अधिक के धान खराब हुआ है।
श्री महंत ने खाद्य मंत्री को हटाने के साथ-साथ जिम्मेदार कलेक्टरों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है। डॉ. महंत ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरूआत पर ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार आ गई थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार के सुशासन के कारण ही इतिहास का सर्वाधिक धान उत्पादन किया गया। समर्थन मूल्य पर 144 लाख 92 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह अनुमानित मात्रा 130 मीट्रिक टन से 15 लाख मीट्रिक टन अधिक है। मगर विष्णुदेव साय सरकार द्वारा धान की इस मात्रा के भंडारण, मीलिंग, और चावल के उपार्जन और भंडारण के लिए कोई कार्ययोजना नहीं बनाई गई।