CG CONGRESS BREAKING : कांग्रेस कमेटी ने किया बड़ा फेरबदल, छ.ग. के प्रभारी सचिव और संयुक्त सचिव के पदों पर नए नामों की घोषणा
CG CONGRESS BREAKING: Congress Committee made a major reshuffle, Chhattisgarh. Announcement of new names on the posts of Secretary in-charge and Joint Secretary
रायपुर। कांग्रेस ने प्रदेशों और केंद्रीय मुख्यालय के पदाधिकारियों में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। इसी के तहत छत्तीसगढ़ में एसए संपत कुमार और जारिता लैटफलांग को छत्तीसगढ़ का प्रभारी सचिव बनाया गया है। इनके अलावा विजय जांगिड़ को छत्तीसगढ़ कांग्रेस संयुक्त सचिव बनाया गया है।
बता दे कि देश के 25 राज्यों में कांग्रेस प्रभारियों में फेरबदल किया गया है। इनके अलावा कांग्रेस मुख्यालय में एक दर्जन नए पदाधिकारी बनाए गए हैं।
Hon’ble Congress President Shri @kharge has appointed the following party functionaries as AICC Secretaries/Joint Secretaries attached with the respective General Secretaries/In-charges with immediate effect. pic.twitter.com/sq1VjPGFUm
— Congress (@INCIndia) August 30, 2024