Trending Nowशहर एवं राज्य

CG CM STATEMENT : रमन काल के 15 सालों में जितना धर्मांतरण हुआ, उतना कभी नहीं हुआ – सीएम

CG CM STATEMENT: In the 15 years of Raman period, the number of conversions that happened, never happened – CM

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग में आयोजित होने वाले कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन में भाग लेने से पहले हैलीपेड पर पत्रकारों से चर्चा की। जिसमे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धर्मांतरण पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में जितने चर्च बने, उतने कभी नहीं बने। 15 सालों में जितना धर्मांतरण हुआ, उतना कभी नहीं हुआ। धर्मांतरण पर कानून मध्यप्रदेश के समय से बना हुआ है। जहां जबरन धर्मांतरण होगा, वहां कार्रवाई हुई है, और होगी।

इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भूपेश बघेल ने कहा कि पिछले बार प्लानिंग थी कि ब्लॉक अध्यक्ष को दावेदार अपना आवेदन दें। चुनाव तो वहीं से लड़ना है. रायपुर में भीड़ काफी बढ़ जाती है। इस समय क्या व्यवस्था होगी यह आगे तय होगा? मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संभागीय सम्मेलन को लेकर कहा कि संगठन का काम निरंतर चलता रहता है. चुनाव सामने है. इसी महीने चुनाव समिति की बैठक आयोजित की गई है। मंत्रियों के साथ, विधायकों के साथ बैठक हुई है. प्रभारी का काम ही है रिपोर्ट लेना।

Share This: