CG BUDGET SESSION 2025 : महतारी वंदन योजना पर गरमाया सदन, विपक्ष के निशाने पर रहीं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े

CG BUDGET SESSION 2025: House heated up over Mahtari Vandan Yojana, Minister Laxmi Rajwade targeted by opposition
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंगलवार को महतारी वंदन योजना का मुद्दा छाया रहा। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े विपक्ष के तीखे सवालों के बीच घिरी रहीं। कांग्रेस विधायकों ने योजना के क्रियान्वयन पर सवाल उठाए और सरकार पर महिलाओं के साथ धोखा करने का आरोप लगाया।
केंद्र-राज्य योजनाओं में कटौती का आरोप
कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ लेने वाली महिलाओं को महतारी वंदन योजना का पूरा लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने पूछा, “क्या यह सच है कि अन्य योजनाओं का लाभ पाने वाली महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत अंतर की राशि काटकर दी जा रही है?”
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जवाब में कहा कि ऐसी महिला हितग्राहियों को अंतर की राशि काटकर दी जा रही है। उदाहरण के तौर पर, यदि किसी महिला को अन्य योजना के तहत 500 रुपये मिल रहे हैं, तो महतारी वंदन योजना के तहत उसे केवल 500 रुपये और मिलेंगे, जिससे कुल राशि 1000 रुपये हो जाएगी।
सदन में गूंजे नारे, डिप्टी सीएम साव ने संभाली कमान
मंत्री राजवाड़े को घिरता देख, डिप्टी सीएम अरुण साव ने मोर्चा संभालने की कोशिश की और कांग्रेस सरकार के पिछले कार्यकाल को याद दिलाते हुए कहा, “जिन्होंने पांच साल महिलाओं को ठगा, वे आज विरोध कर रहे हैं।” हालांकि, कांग्रेस विधायकों की नारेबाजी के बीच उनकी आवाज दबकर रह गई और विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया।
“घोषणा कर दीजिए, हम ताली बजाएंगे” – उमेश पटेल
विधायक उमेश पटेल ने चुनौती देते हुए कहा, “अगर आप सदन में घोषणा करती हैं कि महिला हितग्राहियों को महतारी वंदन योजना की पूरी राशि (1000 रुपये प्रति माह) दी जाएगी, तो हम सब ताली बजाएंगे।”
सदन में इस मुद्दे पर हंगामा और नारेबाजी के बीच कोई ठोस निर्णय सामने नहीं आया, लेकिन महतारी वंदन योजना पर सरकार और विपक्ष के बीच तल्ख बहस जरूर देखने को मिली।