Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BUDGET 2025-26 : वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किए बजट पर हस्ताक्षर, मुख्यमंत्रीकी उपस्थिति में संपन्न हुई प्रक्रिया

CG BUDGET 2025-26: Finance Minister OP Chaudhary signed the budget, the process was completed in the presence of the Chief Minister.

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट पेश करने से पहले एक महत्वपूर्ण कदम के तहत आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति रही।

उप मुख्यमंत्री और वन मंत्री भी रहे मौजूद

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और वन मंत्री केदार कश्यप भी उपस्थित रहे। सभी मंत्रियों की मौजूदगी में बजट प्रक्रिया को विधिवत रूप से पूर्ण किया गया।

प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई दिशा

बजट पर हस्ताक्षर होने के बाद अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि बजट में किन महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की जाएगी। प्रदेशवासियों को उम्मीद है कि यह बजट छत्तीसगढ़ के विकास में एक नई दिशा प्रदान करेगा।

बजट पेश करने के पहले की गई पूजा-अर्चना

इससे पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की थी। उनकी इस धार्मिक यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

बजट सत्र की कार्यवाही जल्द ही शुरू होगी, और प्रदेश के विकास के लिए नई योजनाओं और घोषणाओं का इंतजार सभी को है।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: