
CG BUDGET 2025-26: Finance Minister arrived in the Assembly to present the budget
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज बजट पेश करने से पहले प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने विधिवत रूप से पूजा कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
विधानसभा में बजट पेश करने पहुंचे वित्त मंत्री
पूजा-अर्चना के बाद वित्त मंत्री ओपी चौधरी विधानसभा पहुँच गए हैं, जहां वे प्रदेश का बजट पेश करेंगे। इस बजट को लेकर प्रदेशवासियों में काफी उत्सुकता है। आमजन से लेकर व्यापारी वर्ग तक सभी की निगाहें इस बजट पर टिकी हुई हैं।
प्रदेश की आर्थिक नीतियों पर रहेगा फोकस
माना जा रहा है कि बजट में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और अधोसंरचना विकास के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं हो सकती हैं। इसके अलावा, प्रदेश में रोजगार सृजन और विकास योजनाओं पर विशेष ध्यान देने की उम्मीद है।
श्रीराम मंदिर में पूजा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
श्री ओपी चौधरी की श्रीराम मंदिर में पूजा करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। उनके इस कदम को प्रदेश की संस्कृति और धार्मिक परंपराओं के प्रति आदर के रूप में देखा जा रहा है।