CG BREAKING : छापे में लखमा के ठिकानों पर क्या मिला ? ED ने X पोस्ट पर दी जानकारी
CG BREAKING: What was found at Lakhma’s hideouts in the raid? ED gave information on X post
रायपुर। 28 दिसंबर 2024 को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले मामले में पीएमएलए, 2002 के तहत एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की। ईडी ने रायपुर, धमतरी और सुकमा जिलों में स्थित सात परिसरों, जिनमें पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और अन्य के आवासीय परिसर शामिल हैं, पर तलाशी अभियान चलाया।
ED, Raipur has conducted search operations at seven premises (residential premises of the former Excise Minister Kawasi Lakhma and others) situated at Raipur, Dhamtari and Sukma districts of Chhattisgarh on 28.12.2024 under the provisions of PMLA, 2002 in the Liquor scam case of…
— ED (@dir_ed) December 30, 2024
ईडी ने बताया कि तलाशी के दौरान कई डिजिटल डिवाइस बरामद और जब्त किए गए हैं, जो जांच में महत्वपूर्ण सबूत हो सकते हैं। यह तलाशी अभियान छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले की जांच के सिलसिले में चलाया गया था, जिसमें अधिकारियों द्वारा कथित गड़बड़ियों और अनियमितताओं की जांच की जा रही है।
ईडी ने आगे बताया कि ये छापे पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत किए गए थे और इस कार्रवाई के दौरान प्राप्त किए गए डिजिटल डिवाइस को आगे की जांच के लिए जब्त कर लिया गया है।