Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : छापे में लखमा के ठिकानों पर क्या मिला ? ED ने X पोस्ट पर दी जानकारी

CG BREAKING: What was found at Lakhma’s hideouts in the raid? ED gave information on X post

रायपुर। 28 दिसंबर 2024 को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले मामले में पीएमएलए, 2002 के तहत एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की। ईडी ने रायपुर, धमतरी और सुकमा जिलों में स्थित सात परिसरों, जिनमें पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और अन्य के आवासीय परिसर शामिल हैं, पर तलाशी अभियान चलाया।

ईडी ने बताया कि तलाशी के दौरान कई डिजिटल डिवाइस बरामद और जब्त किए गए हैं, जो जांच में महत्वपूर्ण सबूत हो सकते हैं। यह तलाशी अभियान छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले की जांच के सिलसिले में चलाया गया था, जिसमें अधिकारियों द्वारा कथित गड़बड़ियों और अनियमितताओं की जांच की जा रही है।

ईडी ने आगे बताया कि ये छापे पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत किए गए थे और इस कार्रवाई के दौरान प्राप्त किए गए डिजिटल डिवाइस को आगे की जांच के लिए जब्त कर लिया गया है।

advt_01dec2024
carshringar
Share This: