CG BREAKING : दत्तक केंद्र में प्रोग्राम मैनेजर की करतूत पर क्या बोले भाजपा पूर्व मंत्री और कांग्रेस वर्तमान मंत्री, आप भी जानें ..

CG BREAKING: What did the former minister of BJP and the present minister of Congress say on the actions of the program manager in the adoption center, you also know ..
रायपुर। कांकेर के दत्तक केंद्र में प्रोग्राम मैनेजर की करतूत पर भाजपा के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा, वो एक एनजीओ की अधिकारी है, जो नौकरी के नाम पर मस्ती कर रही. सरकार के पास हिम्मत हैं तो उस महिला के ऊपर एफआईआर करवाएं और उस एनजीओ को ब्लैक लिस्टेड करवाएं.
चंद्राकर ने कहा वो एनजीओ बच्चों का आश्रय गृह नहीं बल्कि प्रताड़ना गृह हैं. प्रोग्राम मैनेजर का ब्वॉयफ्रेंड भी वहां आता था. इस मामले में पाक्सो एक्ट भी लगाया जाए. इस मामले में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा, ह घटना समाचार में देखकर दुख हुआ. बच्चों के साथ मारपीट की घटना निंदनीय है. इस मामले में कलेक्टर को कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे. आने वाले समय में ऐसी घटनाएं ना हो, यह भी सुनिश्चित की जाएगी.
इस मामले में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा, ह घटना समाचार में देखकर दुख हुआ. बच्चों के साथ मारपीट की घटना निंदनीय है. इस मामले में कलेक्टर को कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे. आने वाले समय में ऐसी घटनाएं ना हो, यह भी सुनिश्चित की जाएगी.