Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे रायपुर, दिग्गज नेताओं ने एयरपोर्ट में किया स्वागत

CG BREAKING: Union Home Minister Amit Shah reached Raipur, veteran leaders welcomed him at the airport

रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर पहुंच गए हैं। भाजपा के दिग्गज नेताओं ने एयरपोर्ट में स्वागत किया है। अमित शाह भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे। रात 10 बजे तक अमित शाह बीजेपी नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. इसमें पीएम मोदी के कार्यक्रम की रुपरेखा पर चर्चा करने के साथ ही विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भी रणनीति पर मंथन किया जा सकता है. इसके बाद वो बीजेपी कार्यालय में ही रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन वो 10: 45 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. आपको बाताएं कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर बीजेपी की तैयारी तेजी से चल रहा है. रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में 7 जुलाई को पीएम मोदी की सभा होगी. इसकी तैयारियों को देखने के लिए मंगलवार (24 जुलाई) को बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर रायपुर पहुंचे है. इस दौरान रायपुर एयरपोर्ट में केंद्रीय नेताओं के दौरे को लेकर ओम माथुर ने कहा कि चुनावी दौर शुरू हो गया है, बूथ स्तर तक कार्यक्रम किए जा रहे हैं. अमित शाह, जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री लगातार दौरा होगा. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर ओम माथुर ने कहा कि रूटीन वाला प्रोग्राम है. संगठन रुप से दौरे पर आ रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर बीजेपी की तैयारी तेजी से चल रहा है. रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में 7 जुलाई को पीएम मोदी की सभा होगी. इसकी तैयारियों को देखने के लिए मंगलवार (24 जुलाई) को बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर रायपुर पहुंचे है. इस दौरान रायपुर एयरपोर्ट में केंद्रीय नेताओं के दौरे को लेकर ओम माथुर ने कहा कि चुनावी दौर शुरू हो गया है, बूथ स्तर तक कार्यक्रम किए जा रहे हैं. अमित शाह, जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री लगातार दौरा होगा. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर ओम माथुर ने कहा कि रूटीन वाला प्रोग्राम है. संगठन रुप से दौरे पर आ रहे हैं. इसमें अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर कांग्रेस की तरफ से उठाए जा रहे सवाल पर कहा कि लोकतंत्र में हर नेता को अपना बात रखने का अधिकार है. प्रधानमंत्री आ रहे हैं तो उनसे भी अपेक्षा है कोई गलत बात नहीं है. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए मुश्किल से 4 महीने का समय बचा है. इस लिए सभी राजनीतिक पार्टी अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगे है. इसी बीच बीजेपी के केंद्रीय नेताओं का लगातार छत्तीसगढ़ में दौरा हो रहा है. 22 जून को अमित शाह, 30 जून को जेपी नड्डा 1 जुलाई को राजनाथ सिंह इसके बाद अब फिर से 5 जुलाई को फिर से अमित शाह और 7 जुलाई को पीएम मोदी रायपुर आ रहे है. इसके अलावा कई और केंद्रीय मंत्रियों का छत्तीसगढ़ में दौरा होने वाला है. हालांकि इनके प्रोटोकॉल अब तक जारी नहीं हुआ है.

Share This: