Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : आदिवासी वर्ग आरक्षण में कटौती, सरकार और विपक्ष आमने-सामने, 9 नवम्बर को BJP करेगी चक्काजाम

Tribal class reservation cut, government and opposition face to face, on November 9, BJP will make a ruckus

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आदिवासी वर्ग के आरक्षण में हुई कटौती को लेकर सरकार और विपक्ष आमने-सामने है। एक ओर भाजपा राज्य सरकार को आरक्षण कटौती का जिम्मेदार ठहरा रही है तो वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार इसका पूरा जिम्मेदार भाजपा और भाजपा की तत्कालिन सरकार को बता रही है।

अब भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा आदिवासी आरक्षण 32ः से 20ः होने के विरोध में चक्काजाम करने जा रहा है। 9 नवंबर को जिला मुख्यालयों में चक्काजाम किया जाएगा। भाजपा आदिवासी नेताओं के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन होगा।

इसके लिए नंदकुमार साय को रायपुर की जिम्मेदारी मिली है वहीं जशपुर में विष्णुदेव साय, नारायणपुर में केदार कश्यप, कोंडागांव में लता उसेंडी, बीजापुर में महेश गागड़ा, अंबिकापुर में कमलभान सिंह, सूरजपुर में रामसेवक पैंकरा, कोरबा में ननकीराम कंवर, गरियाबंद में डमरूधर पुजारी, धमतरी में विकास मरकाम के नेतृत्व में चक्काजाम किया जाएगा।

 

Share This: