Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : इस नगर पंचायत की कार्यवाहक समिति हुई रद्द, हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण निर्णय

CG BREAKING: The acting committee of this Nagar Panchayat was cancelled, important decision of the High Court

सारंगढ़। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सारंगढ़ जिले में नगर पंचायत सरसींवा की कार्यवाहक समिति को रद्द करने का फैसला सुनाया है। नई सरकार आने के बाद नगर पंचायत के संचालन के लिए कार्यवाहक समिति का गठन किया गया था। जिसको ग्राम पंचायत सरसींवा के सरपंच नीतीश बंजारे और ग्राम पंचायत पवनी के सरपंच महेंद्र श्रीवास के द्वारा चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।

दरअसल, यह पूरा मामला बिलाईगढ़ विकासखंड का है। जहां के ग्राम पंचायत सरसींवा और ग्राम पंचायत पवनी को पूर्व में कांग्रेस सरकार के द्वारा नगर पंचायत बनाया गया था। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद नगर पंचायत के संचालन के लिए कार्यवाहक समिति का गठन किया गया था। जिसे राजपत्र में प्रकाशित किया गया था। जिसको ग्राम पंचायत सरसींवा के सरपंच नीतीश बंजारे और ग्राम पंचायत पवनी के सरपंच महेंद्र श्रीवास के द्वारा चुनौती दिया गया था। जिसके बाद दोनों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी।

सरपंच ने कहा – यह लोकतंत्र की जीत

वहीं अब इस पूरे मामले में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कार्यवाहक समिति को रद्द कर दिया गया है। इस फैसले के बाद सरपंच नीतीश बंजारे और महेंद्र श्रीवास ने कहा कि, यह लोकतंत्र की जीत है। हम माननीय उच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हैं।

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: