Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : 361 पशुओं में लंपी वायरस के लक्षण, पशु विभाग में हड़कंप, ऐसे करें बचाव ..

CG BREAKING: Symptoms of Lumpy virus in 361 animals, stir in animal department, save like this ..

 

बालोद। बालोद जिले के मवेशियों में लंपी स्किन वायरस के लक्षण लगातार देखने को मिल रहे. स्थिति को देखते हुए पशु विभाग में हड़कंप मच गया है. बालोद जिले में अब तक 361 पशुओं में लंपी वायरस के लक्षण पाए गए हैं, जिसमें ग्राम डुंडेरा में 4 छोटे बछड़े और माहुद गांव में एक बड़े पशु कुल 5 मवेशियों की मौत भी हो चुकी है. मामले सामने आने के बाद विभाग लगातार शिविर लगाकर पशुओं का इलाज करने में जुटा है.

पशु विभाग इसके साथ ही प्रत्येक गांव के गौठान में टीकाकरण के साथ-साथ किलनीनाशक दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है. पशु विभाग के डिप्टी डायरेक्टर से मिली जानकारी के अनुसार, 361 पशुओं की उपचार के बाद 215 पशु स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं 15 मवेशियों के सेंपल जांच के लिए भेजा गया है.

 

Share This: