CG BREAKING : पटवारी और प्रिंसीपल पर लटकी कारवाई की तलवार, मुख्यमंत्री को भेंट मुलाकात में मिली शिकायत

Sword of action hanging on Patwari and Principal, complaint received in meeting with Chief Minister
रायपुर। मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात करने आज बालोद जिला पहुंचे हुए है। इस दौरान देऊर मंदिर में दर्शन करने के बाद गुरुर पहुंचे। यहां पर गुरुर के निवासियों से चर्चा की और चर्चा के दौरान एक ग्रामीण ने ओडा ग्राम पंचायत के पटवारी की शिकायत की और शिकायत पर मुख्यमंत्री ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
वहीं, स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम कंहारपुरी की छात्रा कुमारी भारती साहू ने कहा कि हमसे 650 रुपये फीस ली गई, जबकि इंग्लिश मीडियम स्कूल में नहीं ली गई है। इस पर DEO से सीएम ने पूछा तो डीईओ ने कहा, सर किसी से फीस नहीं लेनी है। हम प्राचार्य पर कार्रवाई करेंगे।