Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : DGP नियुक्ति पर बढ़ा सस्पेंस, UPSC ने पैनल लौटाया, नए नामों पर मंथन जारी

CG BREAKING: Suspense increases on DGP appointment, UPSC returns the panel, brainstorming continues on new names

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नए पुलिस महानिदेशक (DGP) की नियुक्ति को लेकर हलचल तेज हो गई है। राज्य सरकार ने डीजीपी पद के लिए तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नामों का पैनल यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) को भेजा था, लेकिन ताज़ा जानकारी के मुताबिक, यूपीएससी ने इस पैनल को लौटा दिया है और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एसआरपी कल्लूरी का नाम शामिल न करने पर स्पष्टीकरण मांगा है। हालांकि, इस घटनाक्रम की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

जीपी सिंह की सक्रियता ने बदले समीकरण –

सूत्रों के अनुसार, आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह की हालिया पुलिस मुख्यालय (PHQ) में बढ़ती सक्रियता ने डीजीपी चयन के समीकरणों को प्रभावित किया है। राज्य सरकार अब संशोधित पैनल तैयार कर रही है, जिसमें कुछ नए नामों को शामिल किए जाने की संभावना है।

पहले भेजे गए नाम –

पहले राज्य सरकार ने पवन देव, हिमांशु गुप्ता और अरुणदेव गौतम के नामों का पैनल यूपीएससी को भेजा था। वर्तमान डीजीपी अशोक जुनेजा का कार्यकाल फरवरी 2025 में समाप्त होने वाला है, लेकिन नई नियुक्ति प्रक्रिया को पहले ही पूरा करने की योजना बनाई जा रही है।

संशोधित पैनल पर नजरें टिकीं –

संशोधित पैनल में वरिष्ठता और योग्यता के आधार पर बदलाव किए जाएंगे। यूपीएससी द्वारा उठाए गए सवालों को ध्यान में रखते हुए पैनल को और संतुलित और पारदर्शी बनाने की कोशिश हो रही है।

जल्द होगा नए डीजीपी के नाम का ऐलान –

अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि संशोधित पैनल को लेकर राज्य सरकार और यूपीएससी के बीच कब सहमति बनती है और छत्तीसगढ़ को नया डीजीपी कौन मिलेगा।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: