Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने सड़क में धरने पर बैठेंगे शंकराचार्य

CG BREAKING: Shankaracharya will sit on a dharna in the road to give the status of Mother of the Nation to Mother Cow.

रायपुर। ‘परमाराध्य’ परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिषपीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती ‘1008’ महाराज लगातार गौ हत्या के विरोध में और गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने के प्रयासरत हैं। अब शंकराचार्य महाराज ने इस संकल्प को पूरा करने के लिए सड़क पर उतरने वाले हैं, जी हाँ .. सनातनियों के सबसे बड़े धर्मगुरु अब सड़क पर प्रदर्शन करने वाले हैं।

शंकराचार्य महाराज 10 मार्च की सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर 10 मिनट के लिए संकेत स्वरूप धरना देंगे। यही नहीं शंकराचार्य महाराज जी ने देशवासियों से अपने-अपने स्थानों पर रहते हुए 10 मिनट सांकेतिक भारत बंद का आह्वान किया।

शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी अशोक साहू ने दी जानकारी –

वही, शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी अशोक साहू ने जानकारी देते हुए कहा कि पूज्य गुरुदेव स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज अपने आठ दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ में है। इस प्रवास के दौरान उन्होंने प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में पहुँचकर गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कराने चल रहे आंदोलन के लिए अपने-अपने स्थानों में रहकर सनातनियों से समर्थन मांगा है। सनातनियों ने अपने गुरुदेव की आज्ञा का पालन करते हुए उनकी इच्छा को स्वीकार किया हैं और गौमाता के खिलाफ हो रहे अत्याचार को देखते हुए एकजुट होकर समर्थन दिया।

गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने चारों शंकराचार्यों एक मत –

बता दें पूर्व में ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य द्वारा वृंदावन में गौ संसद का आयोजन कर गौमाता राष्ट्रमाता आंदोलन की शुरुआत की गई थी। फिर दिल्ली के एक सभागार में त्रिदिवसीय गौ संसद का आयोजन कर इससे संबंधित मांगपत्र मीडिया के समक्ष जारी किया गया था। इस आंदोलन में चारों पीठो के शंकराचार्यों की सहमति है।

10-10-10, गौहत्या बस : धरने पर बैठेंगे शंकराचार्य –

शंकराचार्य महाराजश्री ने 10 मार्च को सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर 10 मिनट के लिए अपने अपने स्थानों पर रहते हुए भारत बंद का आह्वान किया है, जिसे लेकर पूरे भारत के गौभक्त अपने-अपने स्तर पर अहिंसक रूप से 10 मिनट सड़क पर उतरकर भारत बंद का समर्थन करेंगे। प्रत्येक सनातनी गौमाता के लिए 10 मिनट के लिए अपने-अपने घरों से निकलकर कहेंगे “दस दस दस, गौहत्या बस”। इसी कड़ी में ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य 10 मार्च को भिलाई शहर में रहेंगे वे भिलाई स्थित छावनी चौक नन्दनी रोड पर 10 मिनट का धरना प्रदर्शन करेंगे।

धरना प्रदर्शन में मुख्यरूप से रहेगी उपस्थिति –

वही इस धरना प्रदर्शन में मुख्यरूप से ज्योतिर्मठ के सीईओ चंद्रप्रकाश उपाध्याय, ब्रह्मचारी डॉ इंदुभवानंद, आईपी मिश्रा, धर्मेन्द्र यादव सहित गौभक्त की उपस्थिति रहेगी।

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: