CG BREAKING : बंद कमरें में कांग्रेस नेताओं से वन टू वन मिल रही सैलजा, पार्टी के कई दिग्गज भी मौजूद

CG BREAKING: Selja meeting Congress leaders one to one in closed room, many veterans of the party are also present
रायपुर। कांग्रेस भवन में आज प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा से मिलने प्रदेशभर से नेता पहुंचे हैं. यहां नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई है. मंत्री रवींद्र चैबे समेत कई विधायकों ने भी सैलजा से मुलाकात की. कुमारी सैलजा नेताओं से वन टू वन मिल रही हैं. वे बंद कमरे में नेताओं चर्चा कर रहीं. कई दावेदार बॉयोडाटा लेकर कांग्रेस भवन पहुंचे हैं.