CG BREAKING : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सुरक्षा समीक्षा बैठक आयोजित
CG BREAKING: Security review meeting held under the chairmanship of Union Home Minister Amit Shah.
रायपुर। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आज रायपुर में सुरक्षा समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राज्य की सुरक्षा व्यवस्था और नक्सल उन्मूलन से जुड़ी योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई।
बैठक में छत्तीसगढ़ सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस विभाग के उच्च पदाधिकारी और केंद्रीय सुरक्षा बलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की तैनाती, खुफिया तंत्र को मजबूत करने और विकास योजनाओं को तेज़ी से लागू करने पर विशेष जोर दिया गया।
गृह मंत्री ने राज्य में सुरक्षा की वर्तमान स्थिति का जायजा लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार नक्सल उन्मूलन के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देने और लोगों का विश्वास जीतने के लिए सुरक्षा बलों और प्रशासन को सामंजस्य के साथ कार्य करना होगा।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में आने वाले समय में नक्सल उन्मूलन के लिए नई रणनीतियों पर चर्चा की गई। अमित शाह ने राज्य की कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य सरकार और सुरक्षा बलों के प्रयासों की सराहना की और इसे और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।
इस बैठक को राज्य में शांति और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।