CG BREAKING : सचिन पायलट का रायपुर दौरा, कांग्रेस के चुनावी टिकट करेंगे फाइनल
CG BREAKING: Sachin Pilot’s visit to Raipur, Congress will finalize election tickets
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों के लिए कांग्रेस की चुनावी तैयारियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और वरिष्ठ नेता सचिन पायलट 26 जनवरी 2025 को रायपुर दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरे में पायलट पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ कई महत्वपूर्ण बैठकें करेंगे, जिनमें टिकट वितरण और चुनावी रणनीतियों पर चर्चा होगी।
टिकट फाइनल करने की प्रक्रिया पर ध्यान –
सूत्रों के मुताबिक, पायलट चुनावी टिकटों को लेकर पार्टी के अंदरूनी निर्णयों को अंतिम रूप देंगे। बैठक में उम्मीदवारों का चयन, स्थानीय मुद्दों पर चर्चा और पार्टी की चुनावी तैयारियों को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया जाएगा। इस दौरे के दौरान पायलट प्रदेशभर के नेताओं के साथ चुनावी मैदान के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों पर विचार करेंगे।
कार्यकर्ताओं में उत्साह –
पायलट के दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। उन्हें उम्मीद है कि पायलट के मार्गदर्शन से कांग्रेस को चुनावी सफलता मिलेगी। साथ ही, चुनावी रणनीति और टिकट चयन में पारदर्शिता को लेकर भी कार्यकर्ताओं में सकारात्मक वातावरण बन रहा है।
चुनाव की तारीखों का ऐलान –
नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, और कांग्रेस पार्टी अब अपनी पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरने की योजना बना रही है। पायलट का यह दौरा पार्टी के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा क्योंकि इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा और चुनावी रणनीतियों को धरातल पर उतारने का मार्ग प्रशस्त होगा।