Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : कोलकाता जाने वाली फ्लाइट में बम की अफवाह से मचा हड़कंप

CG BREAKING: Rumor of bomb in flight to Kolkata creates panic

बिलासपुर. बिलासपुर के चकरभाटा बिलासा देवी एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया जब कोलकाता जाने वाली फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली। इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए विमान से सभी यात्रियों को उतारकर जांच शुरू कर दी।

जिला प्रशासन और पुलिस टीम ने कलेक्टर और एसपी के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर फ्लाइट का निरीक्षण किया। बम स्क्वार्ड और तकनीकी जानकारों की टीम ने पूरे फ्लाइट का परीक्षण किया। इसके अलावा, एयरपोर्ट में फायर ब्रिगेड और अन्य संबंधित विभाग की टीम भी मौजूद रही।

लंबी जांच के बाद यह पाया गया कि बम की सूचना महज अफवाह थी। इसके बाद फ्लाइट को रवाना किया गया, लेकिन यात्री अभी भी दहशत में थे।

इस घटना ने एक बार फिर से एयरपोर्ट सुरक्षा की महत्ता को उजागर किया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने ऐसी अफवाहों से सावधान रहने की अपील की है और यात्रियों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया है।

Share This: