Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : RSS के जिला प्रमुख डॉ. प्रकाश मिश्रा को हार्ट अटैक, सीएम ने किया ट्वीट

CG BREAKING: RSS District Chief Dr. Prakash Mishra suffered heart attack, CM tweeted

रायगढ़। RSS के जिला प्रमुख डॉ. प्रकाश मिश्रा को हार्ट अटैक आया है। सीएम विष्णुदेव साय ने ट्विटर पर जानकारी दी और लिखा, मेट्रो हॉस्पिटल रायगढ़ के प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रमुख, प्रख्यात चिकित्सक डॉ. प्रकाश मिश्रा जी को हृदयाघात की दुःखद सूचना प्राप्त हुई।

सूचनानुसार उनका विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उपचार व इलाज किया जा रहा है। प्रभु श्रीराम से मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: