Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : मंदबुद्धि युवक पेट में चाकू से कई वार, बाहर निकाली अंतड़ियां, वारदात से सनसनी

CG BREAKING: Retarded young man stabbed several times in the stomach with a knife, intestines taken out, sensation due to the incident

अंबिकापुर। लखनपुर थाना क्षेत्र में मंदबुद्धि युवक की दिनदहाड़े गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई। धारदार हथियार से पेट पर वार कर दिया गया। पेट फाड़ देने से युवक की अंतड़ियां बाहर निकल गई थी। मृतक की पहचान मुकेश यादव (30) के रूप में की गई है। मृतक नगर पंचायत लखनपुर के वार्ड क्रमांक तीन का रहने वाला था।

लखनपुर से लगे कुंवरपुर नहर मार्ग पर दिनदहाड़े घटना से सनसनी फैल गई है। मुकेश यादव उसी रास्ते से पैदल गुजर रहा था। अचानक एक युवक ने उस पर वार कर दिया। पेट फाड़ देने और गला रेतने के कारण तत्काल युवक की मौत हो गई। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

घटना में संलिप्त संदिग्ध का नाम भी सामने आया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों ने सबसे पहले शव को देखा। तब घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को मिली।पुलिस मौके पर पहुंच घटना की छानबीन में जुटी है।

 

Share This: