Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : कम किए जाएंगे PSC इंटरव्यू के नंबर, सीएम ने युवाओं से संवाद में किए कई बड़े ऐलान .. यवाओं का दिन बना ..

CG BREAKING: PSC interview numbers will be reduced, CM made many big announcements in dialogue with the youth .. made the day of the youth ..

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर में युवाओं से संवाद करते हुए बड़ा ऐलान किया। अब पीेएससी के इंटरव्यू के नंबर अब कम किये जायेंगे। बहतराई स्टेडियम में युवाओं ने मुख्यमंत्री के सामने दूसरी बार पीएससी और व्यापमं में नंबरों को सार्वजनिक नहीं किये जाने का मुद्दा उठा। इससे पहले रायपुर में भी एक युवा ने इसी तरह का सवाल पूछा था।

बिलासपुर में एक युवक ने मुख्यमंत्री को बताया कि वो सब इंस्पेक्टर की तैयारी कर रहा है। जब मेंस का पेपर हुआ, तो हमें नंबर का पता ही नहीं चला। इस मामले में हाईकोर्ट में प्रकरण लगाया गया है। लेकिन कोर्ट के निर्णय के पहले ही फिजिकल लेना शुरू कर दिया गया है। अब मैं क्या करूं? सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की बहुविकल्पीय परीक्षाओं में अभ्यर्थियों के मांग के आधार पर आयोग द्वारा निर्णय लिया गया है कि आयोग द्वारा भविष्य में ली जाने वाली परीक्षाओं की अभ्यर्थियों की वर्गवार कट ऑफ सूची लिखित परिणाम के साथ जारी की जायेगी। वहीं, लोकसेवा आयोग में आयोजित परीक्षाओं में इंटरव्यू के नंबर किये जायेंगे। इंटरव्यू में ज्यादा नंबर रखे गये हैं, उसे कम किया जायेगा।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: