Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : राज्य प्रशासनिक सेवा से IAS में पदोन्नति, 14 पदों के लिए DPC, कुछ नामों पर संशय

CG BREAKING: Promotion from State Administrative Service to IAS, DPC for 14 posts, doubt on some names

रायपुर। राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में पदोन्नति के लिए मंगलवार को दिल्ली में डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (DPC) की बैठक आयोजित की गई। 14 रिक्त पदों के लिए हुई इस बैठक में कुछ नामों पर जांच लंबित होने के कारण उन्हें रोके जाने की खबर है।

बैठक में डीओपीटी सचिव और यूपीएससी के सदस्य की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्ले और सचिव मुकेश बंसल ने हिस्सा लिया।

सूत्रों के अनुसार, पदोन्नति के लिए 57 अधिकारियों का नाम विचाराधीन था। हालांकि, कुछ अधिकारियों के नामों को जांच प्रक्रियाओं के चलते फिलहाल रोक दिया गया है। डीपीसी के बाद आधिकारिक आदेश जारी होने में लगभग पंद्रह दिन का समय लग सकता है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: