Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे पटवारियों ने जलाई एस्मा आदेश की कॉपी, सरकार को किया इस बात का चैलेंज

CG BREAKING: Patwaris sitting on indefinite strike burnt copy of ESMA order, challenged the government

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे पटवारियों ने एस्मा आदेश की कॉपी जलाई। पटवारियों ने धरना स्थल पर कॉपी जलाकर कहा कि बातचीत का रास्ता अब भी खुला, सरकार पहल करें। एस्मा लगाया, लेकिन आदेश की कॉपी तक नहीं दी। हम तैयार हैं, सरकार चाहे जो कार्रवाई कर ले।

पटवारियों के हड़ताल पर लगा एस्मा एक्ट –

आपको बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने सुबह ही पटवारियों के धरने पर नाराजगी जताई थी। जिसके बाद राज्य सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने आदेश जारी करते हुए पटवारियों का हड़ताल पर एस्मा एक्ट लगा दिया है। जिसके बाद यह छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्राधिकार से प्रकाशित कर दिया गया है।

3 महीने के लिए प्रभावशील रहेगा आदेश –

छत्तीसगढ़ में विगत 15 मई से जारी पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते आम जनता के राजस्व संबंधी कार्यों के निपटारे में काफी कठिनाई आ रही थी। राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विच्छिन्नता निवारण अधिनियम, 1979 की धारा 4 की उपधारा 1 तथा 2 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए राजस्व विभाग के पटवारियों के लिए यह आदेश जारी किया है। यह आदेश 7 जून से प्रभावीशील किया गया है और आगामी 3 महीने के लिए प्रभावशील रहेगा।

Share This: