Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : मतदान केंद्र में मौत से हड़कंप

CG BREAKING: Panic over death at polling booth

जशपुर। छत्तसीगढ़ की 7 लोकसभा सीटों में मतदान जारी है. इस बीच सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के जशपुर जिले से दु:खद खबर सामने आई है. यहां मतदान करने पहुंचे बुजुर्ग मतदाता की मौत हो गई. वृद्ध मृतक का नाम तारसियुस टोप्पो बताया जा रहा है. घटना के बाद प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है. यह पूरा लोदाम के जामटोली मतदान केंद्र क्रमांक 303 का है.

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीट रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, रायगढ़, सरगुजा और जांजगीर-चांपा में सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. मतदान केंद्रों में मतदाता बड़े उत्साह के साथ मतदान करने पहुंच रहे हैं. सात लोकसभा सीटों में 168 प्रत्याशी मैदान में हैं. इन लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 1 करोड़ 39 लाख 01 हजार 285 है.

 

Share This: