CG BREAKING: Order related to assistant teachers turned out to be fake.. DPI denied
रायपुर। बीएड पास सहायक शिक्षकों को ब्रिज कोर्स करवाकर डीएलएड के समकक्ष की डिग्री दिलाने का आदेश फर्जी है। DPI की तरफ से दी गयी जानकारी के बाद अब DPI ने खुद से भी मीडिया में जानकारी भेजी है। DPI ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि ऐसा कोई भी आदेश DPI की तरफ से जारी नहीं किया गया है।
डीपीआई के सहायक संचालक ने बताया कि 29 अप्रैल को जो पत्र वायरल हुआ है, उसमें माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए सभी जिला शिक्षा अधिकारी को संबोधित करते हुए सीधी भर्ती 2019 से 2024 में नियुक्त ऐसे सहायक शिक्षक जिनकी व्यवसायिक योग्यता बीएड है, को छह माह का प्रशिक्षण कर कोर्स को डीएलएड के समकक्ष करने का निर्देश दिया गाय है। ऐसा कोई भी पत्र डीपीआई ने जारी नहीं किया है, ये पत्र पूरी तरह से फर्जी है।